मुंबई दि.1– राज्य के स्थानीय स्वराज्य संस्था के प्रकरण में सर्वोच्च न्यायालय और मुंबई उच्च न्यायालय में प्रलंबित रही याचिका का फैसला होने में विलंब होता रहने से मुंबई सहित अन्य मनपा के चुनाव की तिथि आगे बढने की संभावना हैं.
मनपा की प्रभाग रचना पर से अलग-अलग याचिका दायर हैं. सर्वोच्च न्यायालय में 13 दिसंबर को सुनवाई होने वाली है तथा मुंबई मनपा के प्रभाग की पुर्नरचना के निर्णय पर 20 दिसंबर तक अमल नहीं किया जाएगा, ऐसा सरकार ने उच्च न्यायालय मेें कहा हैं. सर्वोच्च न्यायालय में 13 दिसंबर को सुनवाई हैं. इसी दिन तत्काल निर्णय लगने की संभावना कम हैं. पश्चात 3 दिनों के बाद न्यायालय को क्रिसमस की 15 दिन की छुट्टियां हैं इस कारण यह याचिका जनवरी में ही सुनवाई होनेे की संभावना हैं. अदालत ने प्रभाग रचना नई करने मंजूरी दी तो प्रभाग रचना का काम शुरु होकर उसे पूरा होने में और दो से तीन माह का समय लग सकता हैं. यदि प्रभाग रचना पहले के मुताबिक रखने अदालत व्दारा मंजूरी दी गई तो भी चुनाव की तैयारी पूरी कर चुनाव घोषत होने में विलंब हो सकता हैं ऐसी जानकारी सूत्रों की हैं.