अमरावती/दि.11-मौसम तज्ञ प्रा.डॉ. अनिल बंड ने बताया कि 14 जुलाई तक विदर्भ में अनेक स्थानों पर हल्की,मध्यम बारिश की संभावना है. पूर्व विदर्भ में कुछ जगहों पर मूसलाधार बरसात हो सकती है. उन्होंने बताया कि इशान्य राजस्थान और उससे सटे मध्यप्रदेश पर 5.8 कि.मी. ऊंचाई पर चक्राकार हवाएं बह रही है. ऐसे ही पूर्व पाकिस्तान पर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है. जो मानसून से युति कर उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश पर जोरदार बरस रहा है. पश्चिम तटों पर दक्षिण महाराष्ट्र से लेकर केरल तक द्रोणीय स्थिति बनी है. मानसून पश्चिमी सिरा दक्षिण की ओर और पूर्व सिरा उत्तर की ओर झुका है. जिससे 17 जुलाई तक विदर्भ में बारिश की संभावना बनी हुई है.