अमरावती/दि.12- विदर्भ के अनेक भागों में आज और कल तेज से मध्यम बरसात की संभावना है. उधर अबर सागर में आया तूफान और उपर आगे बढा है. उसके गुजरात के कच्छ में तबाही मचाने की आशंका है. तूफान 14 तारीख को उत्तर और पूर्व की तरफ बढते हुए सौराष्ट्र और पाकिस्तान की सीमा में प्रवेश करेगा. इस बीच परिस्थिति ऐसी बन रही है कि अगले पांच दिनों तक विदर्भ में सभी ओर बारिश और थंडरस्टार्म की संभावना है. मौसम वैज्ञानी प्रा. अनिल बंड ने बताया कि, इशान्य बंगाल के उपसागर में 5.8 किमी पर चक्राकार हवाएं बह रही है. कम दबाव का क्षेत्र बना है. इस बीच आज अकोला, अमरावती, वर्धा, यवतमाल जिलों के तापमान में बढोतरी हुई है. मानसून 18 से 20 तारीख को विदर्भ में आने की पूरी संभावना है.