अमरावती/ दि.16 -आंध्र प्रदेश के तट पर 3 किमी की ऊंचाई व मध्यप्रदेश में 900 मीटर की ऊंचाई पर चक्रवाती हवाएं चल रही है. जिसमें 17 व 18 मई को विदर्भ के कुछ इलाकों में मध्यम व हल्की बारिश की संभावनाएं मौसम विशेषज्ञों व्दारा व्यक्त की गई है. जिसमें आज विदर्भ में मौसम शुष्क रहेगा.
कल 17 मई को अकोला, अमरावती, यवतमाल, चंद्रपुर, गडचिरोली के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश का अनुमान है वहीं 18 मई को अकोला, अमरावती, यवतमाल, भंडारा, नागपुर, चंद्रपुर,गोदिंया, गडचिरोली में बारिश हो सकती है. 16 मई के बाद तापमान में गिरावट का अनुमान मौसम विशेषज्ञ प्रा. अनिल बंड व्दारा जताया गया.
* अमरावती में 45 डिग्री रहा तापमान
संभाग में ग्रीष्म लहरों का कहर जारी है. नागपुर के प्रादेशिक मौसम विभाग की डेली रिपोर्ट के अनुसार रविवार को अमरावती जिले का पारा अधिकतम 45 डिग्री दर्ज किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान 31.1 डिग्री रहा. वहीं अकोला में तापमान अधिकतम 44.5 डिग्री न्यूनतम 31.5 डिग्री, बुलढाणा में अधिकतम 41.3 डिग्री न्यूनतम 27 डिग्री तथा यवतमाल जिले में अधिकतम 44.5 डिग्री व न्यूनतम 21 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.