922 छात्रों में पदवी वितरण, विद्यापीठ रैंक होल्डर 181 छात्रों का गौरव
प्रो. राम मेघे कॉलेज का पदवीदान समारोह
अमरावती/दि.23 – विदर्भ यूथ वेलफेअर सोसायटी द्बारा संचालित प्रोफेसर राम मेघे इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी एण्ड रिसर्च बडनेरा मेेें आज पदवीदान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में 922 छात्रों को संस्था के कोषाध्यक्ष डॉ. हेमंत देशमुख के हस्ते विविध मान्यवरों की उपस्थिति में पदवीयों का वितरण किया गया. इसी प्रकार विद्यापीठ रैंक होल्डर 181 छात्रों का गौरव किया गया.
हर वर्ष गुणवत्ता धारक छात्र तैयार करने का काम प्रो. राम मेघे इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी एण्ड रिसर्च बडनेरा द्बारा किया जाता है. विदर्भ यूथ वेलफेअर सोसायटी के माध्यम से संस्था ने शिक्षा की गंगा घर-घर पहुंचाई है. छात्रों के सर्वांगिण विकास को चालना देकर उन्हें समाज मेें प्रतिष्ठित स्थान प्राप्त कराने का काम संस्था द्बारा किया जा रहा है. छात्रों का अधिक से अधिक विकास व आज की स्पर्धा में छात्र अपनी अलग पहचान कायम रखें, इसके लिए संस्था सदैव प्रयत्नरत रहती है. इसी के बदौलत मध्य भारत की अग्रणी तंत्र शिक्षा संस्था के रुप में संस्था ने लौकिक प्राप्त किया है. प्रो. राम मेघे तंत्रज्ञान व संशोधन संस्था ने केवल किताबी ज्ञान पर निर्भर न रहते उद्योगों के काम आये, ऐसे इंजिनिअर तैयार करने की नीति अपनाई है. विगत 39 वर्षों में संस्था के 50 हजार से अधिक छात्र आज उद्योग क्षेत्र में विभिन्न उच्च पदों पर कार्यरत है. महाविद्यालय ने संपूर्ण भारत से प्रथम 250 तंत्र शिक्षा महाविद्यालय की सुची में अपना स्थान कायम किया है. मध्य महाराष्ट्र में ऐसी कामगिरी करने वाला प्रो. राम मेघे इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी एण्ड रिसर्च बडनेरा यह एकमात्र महाविद्यालय है.
नैशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क यह भारत के उच्च शिक्षा संस्थाओं की क्रमसुची निश्चित करने के लिए भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने लागू की पद्धति है. इस फ्रेमवर्क को एमएचआरडी ने मंजूरी दी है. इसी प्रकार महाविद्यालय से वर्तमान शैक्षणिक वर्ष मेें 750 से अधिक छात्रों को विविध नामांकित कंपनियों में नियुक्तियां मिली है. आज आयोजित कॉलेज के पदवीदान समारोह में विदर्भ यूथ वेलफेअर सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. नितीन धांडे, उपाध्यक्ष एड. उदय देशमुख, सचिव युवराजसिंह चौधरी, कोषाध्यक्ष डॉ. हेमंत देशमुख, कार्यकारिणी सदस्य प्रा. शंकरराव काले, नितीन हिवसे, प्रा. रागीनी देशमुख, डॉ. वैशाली धांडे, डॉ. पूनम चौधरी, प्रा. डॉ. जी.आर. बमनोटे, डॉ. डी.एस. इंगोले, डॉ. नितु खालसा सहित विभिन्न मान्यवर उपस्थित थे. सभी ने पदवीधारक 922 छात्रों व विद्यापीठ रैंक होल्डर 181 छात्रों का गौरव कर उन्हें उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.