अमरावती

केशरबाई शिक्षणशास्त्र महाविद्यालय में पदवी वितरण कार्यक्रम हुआ

उत्तीर्ण विद्यार्थियों को मान्यवरों के हाथों पदवी देकर किया गौरवान्वित

परतवाड़ा/दि.28- यहां के केशरबाई शिक्षणशास्त्र महाविद्यालय में बीएड पदवी वितरण समारोह विगत 20 जुलाई को हुआ. इस समय गुणवंत विद्यार्थियों का भी सत्कार किया गया.
संत गाड़गेबाबा अमरावती विद्यापीठ की सूचनानुसार आयोजित इस पदवी वितरण समारोह में अध्यक्ष के रुप में महाविद्यालय के प्राचार्य मंगेश शेंडे व प्रमुख अतिथि के रुप में प्रा. प्रमोद गारोडे, नीलेश तारे व संजय अग्रवाल उपस्थित थे. इस समय शैक्षणिक सत्र 2019-20 में जिन विद्यार्थियों ने बीएड पदवी उत्तीर्ण की, उन्हें पदवी वितरित की गई.
इस समय महाविद्यालय के प्राचार्य, प्राध्यापक व संस्था के अध्यक्ष, पदाधिकारियों द्वारा प्रत्येक विषयनिहाय सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार भी दिये गए. प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को केशरबाई बलीरामजी सोनोने स्मृति पुरस्कार समता बहुउद्देशीय शिक्षण संस्था के संस्थापक एड. मधुकर सोनोने द्वारा दिया गया.
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक दिनेश अघम, स्नेहलता पांडे, वैदेही मडघे, विजय पंचभैये, ग्रंथपाल वंदना हिरुलकर, बी.एस. पाटील महा. के पूर्व प्राचार्य शंकरराव गावंडे सहित निमंत्रित मान्यवर पालक व विद्यार्थी उपस्थित थे. संचालन शिवानी धर्माधिकारी ने, प्रास्ताविक शुभम चौबे व आभार प्रदर्शन स्नेहल शिरसाट ने किया. इस अवसर पर स्वागत गीत सहित विद्यापीठ गीत भी प्रस्तुत किया गया. इस समय बी.एड.पदवी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को मान्यवरों के हाथों पदवी देकर गौरवान्वित किया गया.

Back to top button