दिपावली के व्यंजन विदेशों में पहुंचाने डाकघर सेवा में तत्पर
किफायती दामों में पार्सल भिजवाने की व्यवस्था
अमरावती/दि. 22-विदेशों में रह रहे अपने रिश्तेदारों को दिपावली के पकवान का आस्वाद लेने दिपावली फराल को विदेश तक पहुंचाने के लिए डाकघर द्बारा हर साल व्यवस्था की जाती है. इस साल भी दिपावली का फराल विदेशों में पहुंचाने डाकघर सेवा में तत्पर हुआ है. किफायती दामों में डाकघर द्बारा दीपावली के व्यंजन पहुुंचाने की व्यवस्था की गई है.
दीपावली का फराल तैयार किए जाने के पश्चात उसे अपने रिश्तेदारों को पहुंचाने का समय नहीं मिलता या फिर समय निकालकर फराल पहुंचाने डाकघर कार्यालय में जो लोग नहीं आ सकते. उनके लिए उनके घरों से दीपावली के फराल का पार्सल ले जाने की नि:शुल्क सेवा डाकघर द्बारा उपलब्ध करवाई गई है. जिसमें पोस्टमैन स्वयं घर आकर आपके फराल का पार्सल बिना शुल्क के ले जायेगा.
विदर्भ से विदेशों में नौकरी और शिक्षा के लिए गये लोगों की संख्या बडे प्रमाण में हैं. विदेशों से हर साल दीपावली मनाने इन लोगों को भारत आना संभव नहीं है. इस बात को ध्यान में रखते हुए विदेशों में रह रहे रिश्तेदारों को व प्रियजनों को दीपावली के पकवान भेंट वस्तु के स्वरूप भिजवाने के लिए डाकघर द्बारा व्यवस्था की गई है.
अमरावती और परतवाडा शहर के मुख्य डाकघर में यह सुविधा उपलब्ध हैं. इतना ही नहीं फराल का पैकिंग करने की भी व्यवस्था यहां की गई है. जिसका लाभ उठाने का आवाहन अमरावती विभाग प्रवर अधीक्षक सी.वी. रामी रेड्डी ने किया है. आज से दीपावली तक नि:शुल्क फराल पिकअप सेवा के लिए 9422195141, 9423621526 इस मोबाइल क्रमांक पर सुबह 9 से शाम 7 बजे तक संपर्क किया जा सकता है.