अमरावती

पोस्ट की पॉलिसी लेने वाले 100 के पार

रतन भवन में दिगंबर परवार मंदिर ट्रस्ट का आयोजन

अमरावती/दि.15 – श्री आदिनाथ दिगंबर जैन परवार पंचायत मंदिर ट्रस्ट दहीसाथ द्बारा रतन भवन में डाक विभाग की दुर्घटना बीमा पॉलिसी और आधार कार्ड पंजीयन और अपग्रेड करने का तीन दिवसीय शिविर न सिर्फ सफल रहा, बल्कि परिसर के निवासियों ने शिविर को व्यापक प्रतिसाद दिया. सैकडों की संख्या में लोगों ने अपना आधार कार्ड अपडेट करवा लिया. वहीं 100 से अधिक लोगों ने डाक विभाग की दुर्घटना बीमा पॉलिसी ली. जिसमें 10 से लेकर 20 लाख का दुर्घटना बीमा होता है. यह आयोजन मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष मुकेश जैन तथा सोनू जैन की पहल पर एवं संयोजक राजेंद्र सिंघई के मार्गदर्शन में किया गया.
उल्लेखनीय है कि, भारतीय डाक की दुर्घटना बीमा पॉलिसी में हादसे में स्थायी रुप से विकलांगता आने पर भी लाभ मिलता है. उसी प्रकार अस्पताल का खर्च भी बीमा कंपनी देती है. इन सब विशेषताओं के कारण मात्र 400 रुपए की बीमा पॉलिसी अनेक लोगों ने ली. आधार पंजीयन के साथ उसे अपडेट रखना भी सरकारी काम और योजनाओं के लाभ हेतु जरुरी है. इस बात को ध्यान में रखकर रतन भवन, दहीसाथ, प्रभात मंडल, जुना सराफा, बुधवारा, मच्छीसाथ के लोगों ने इस शिविर का लाभ लिया और आयोजन के लिए परवार पंचायत मंदिर ट्रस्ट का आभार भी व्यक्त किया.
राजेेंद्र सिंघई ने बताया कि, आयोजन हेतु डाक घर के मार्केटींग मैनेजर मनोज कट्यारमल के मार्गदर्शन में कपील देव, सूरज अग्रवाल, मतीन खान, मोहम्मद हाशिम एव परमेश्वर घिरे ने सेवाएं दी. संयोजक राजेंद्र सिंघई, अध्यक्ष मुकेश जैन, सचिव सोनू जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया.

Related Articles

Back to top button