अमरावती

पोस्ट व्दारा राज्य में ढाई हजार पदों की भर्ती

अमरावती संभाग में ग्रामीण डाकसेवा के 87 पद

अमरावती/दि.8 – भारतीय पोस्ट विभाग के महाराष्ट्र सर्कल मार्फत ग्रामीण डाकसेवा के कुल 2 हजार 428 पद भरे जायेंगे. इसके लिये आवेदन मंगवाये गये हैं.
इस पदों में से 87 पद अमरावती संभाग के लिये हैं. इस भर्ती में शाखा पोस्टमास्टर, सहायक शाखा पोस्टमास्टर व डाकसेवकों के पद भरे जायेंगे. इच्छुकों से 26 मर्ई से पूर्व पोस्ट खाते के http://indiapost.gov.in या http://appost.in/gdsonline संकेत स्थल पर ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं. स्थानीय उम्मीदवारों से इस अवसर का लाभ लेने का आवाहन अमरावती विभाग के प्रवर डाकघर अधीक्षक ने किया है.

Back to top button