अमरावती

ओबीसी आरक्षण मिलने तक चुनावों का स्थगिति दें

महाराष्ट्र मुस्लिम, गवली समाज संगठन की मांग

अमरावती/ दि.24- राज्य में होने वाले निकाय चुनावों में ओबीसी को पूर्ववत आरक्षण बहाल करे, या फिर ओबीसी आरक्षण मिलने तक चुनावों को स्थगित करने की मांग को लेकर महाराष्ट्र मुस्लिम गवली समाज संगठन की ओर से जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को निवेदन भेजा गया.
निवेदन में बताया गया है कि, हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र में होने वाले निकाय चुनावों में ओबीसी के लिए आरक्षित 27 फीसदी कोटे को खत्म कर दिया है. ओबीसी की सभी सीटों पर जनरल कैटेगिरी में अधिसूचित कर चुनाव लेेने के भी आदेश दिये गये है. राज्य में होने वाले निकाय चुनावों में सुप्रीम कोर्ट में ओबीसी के आरक्षण को रद्द कर दिया गया है. जिसके कारण अब ओबीसी समाज का प्रतिनिधित्व भी खत्म होने जा रहा है. इसलिए ओबीसी के आरक्षण को यथावत रखने के अंतरिम आदेश दिये जाए अथवा सुप्रीम कोर्ट की ट्रीपल टेस्ट की पूर्तता होने तक निकाय चुनावों को स्थगित करने की मांग की गई है. निवेदन सौंपते समय महाराष्ट्र मुस्लिम गवली समाज संगठन के सलीम मिरावालेे, भोजू रायलीवाले, अख्तर कालीवाले, अशफाक चौधरी, अल्ताफ हसियावाले, फिरोज खान, गंगू बेनीवाले, चांद पटेल, शेख रेहान, राहुल चौधरी, वसीम बेनीवाले, अमीर चौधरी, हमीद बेनीवाले, उस्मान चौधरी, अमीन गोचेवाले, आसिफ, रोमान चौधरी, वसीम चौधरी, राजू चौधरी, बबलू चौधरी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button