* अमरावती में सर्वाधिक 3198 वोटर्स का मतदान
अमरावती /दि. 22- विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती कुछ ही घंटो में शुरु होने जा रही है और शनिवार सुबह 9 बजे पहला रुझान आने की संभावना है. इस बीच प्रशासन ने जिले के सभी 8 स्थानों में हुआ पोस्टल मतदान का ब्यौरा जारी किया है. जिसके अनुसार 11,997 वोटर्स ने डाक मतों का इस्तेमाल किया. अमरावती में सर्वाधिक 2906 कर्मचारियों ने मताधिकार का प्रयोग किया. उल्लेखनीय है कि, सबसे पहले पोस्टल बैलेट ही गिने जाते हैं.
* डाक मतदान के बारे में सीटनिहाय जानकारी
सीट कर्मचारी गृह मतदान दिव्यांग कुल
धामणगांव 990 338 47 1375
बडनेरा 2093 185 46 2324
अमरावती 2906 215 77 3198
तिवसा 889 449 44 1382
दर्यापुर 1505 245 47 1797
मेलघाट 945 140 20 1105
अचलपुर 418 351 37 1806
मोर्शी 1251 334 69 1654
कुल 11997 2257 387 14641
* तैयारी पूर्ण, सुबह 7 बजे खुलेगा स्ट्राँग रुम
प्रशासन ने बताया कि, सभी निर्वाचन क्षेत्रों में काऊंटिंग की तैयारी पूर्ण हो गई है. सुबह 7 बजे प्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्ट्राँग रुम खोला जाएगा. वहां तडके 4 बजे से सुरक्षा इंतजाम रहेगा. 100 मीटर का क्षेत्र पैदल चलकर पूरा करना पडेगा. चुनाव के अतिरिक्त वाहनों की एंट्री की मनाही होगी.