अमरावती

राखी पहुंचाकर डाक विभाग हुआ मालामाल

अमरावती/दि.14– भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतिक रहने वाले रक्षाबंधन के पर्व पर डाक विभाग द्बारा दी जाती तत्पर सेवा के चलते विगत एक माह के दौरान स्पीड पोस्ट व रजिस्टर पार्सल के जरिए भेजी गई राखियोें को पहुंचाकर डाक विभाग ने लाखों रुपयों की कमाई की है. बहनों द्बारा भेजी गई राखी को उनके भाईयों तक समय पर पहुंचाने हेतु डाक विभाग ने अवकाश वाले दिन भी राखी के पार्सल भेजने पर जोर दिया है. रक्षाबंधन के निमित्त डाक विभाग द्बारा तैयार किए गए 3 हजार 300 विशेष पैकेटों की विक्री भी हुई, ऐसी जानकारी डाक विभाग के अधिकारियों द्बारा दी गई.
* किस पोस्ट की कितनी बुकिंग?
पोस्ट         रकम
स्पीड       13,46,440
रजिस्टर     8,84,894
पार्सल        2,06,475
* 115 अंतर्राष्ट्रीय बुकिंग
जिले में रक्षाबंधन वाले एक माह के दौरान अंतर्राष्ट्रीय बुकिंग हेतु स्पीड पोस्ट रजिस्टर व पार्सल के जरिए कुल 115 डाक भेजी गई.
* 1 हजार राखी पैकेट पहुंचे भाईयों तक
इस बार रक्षाबंधन के पर्व निमित्त डाक विभाग ने विशेष राखी पैकेट तैयार किए थे और जिले में ऐसे 3 हजार 300 पैकेटों की खरीदी लोगों ने राखी भेजने हेतु की थी. वहीं बाहर गांव रहने वाली करीब 1 हजार बहनों द्बारा भेजे गए राखी के पैकेटों को डाक विभाग ने उनके भाईयों तक पहुंचाया.
* बारिश से बचने वॉटरप्रूफ कवर
गत वर्ष डाक विभाग ने रक्षाबंधन हेतु विशेष तरह के पैकेट मंगाए थे. ऐसे पैकेट इस बार भी मंगाए गए थे. बारिश की वजह से पैकेट खराब न हो, इस बात को ध्यान में रखते हुए राखी भेजने हेतु वॉटरप्रूफ पैकेट तैयार किया गया था.
* 20 लाख से अधिक की कमाई
डाक कार्यालय ने इस बार रक्षाबंधन की कालावधि के दौरान स्पीड पोस्ट 13 लाख 46 हजार 440 रुपए, रजिस्टर पोस्ट से 8 लाख 84 हजार 894 रुपए तथा पार्सल के लिए 2 लाख 6 हजार 475 रुपए का राजस्व अर्जित किया.
* राखी समय पर पहुंचे इस बात के मद्देनजर अवकाश वाले दिन भी राखी वाले पैकेटों को आगे भेजने हेतु डाक कार्यालय शुरु रखे गए थे. जिसके चलते बहनों द्बारा भेजी गई राखियां उनके भाईयों तक तय समय पर पहुंची. साथ ही इस बार रक्षाबंधन के लिए विशेष पैकेट तैयार किए गए थे और जिले में ऐसे 3,300 लिफाफों की विक्री हुई.
– वसुंधरा गुल्हाणे,
प्रवर अधीक्षक,
अमरावती डाक कार्यालय.

Back to top button