विभिन्न मांगो को लेकर डाक कर्मचारी बेमुद्दत हडताल पर
अमरावती /दि.12– 8 घंटे काम व पेंशन लागु करने सहित 7 मांगों को लेकर आज मंगलवार से ऑल इंडिया ग्रामीण डाक सेवक युनियन अमरावती विभाग व नेशनल युनियन ऑफ ग्रामीण डाक सेवक व्दारा बेमुद्दत हडताल शुरु की गई है.
संगठन व्दारा स्थानीय नेहरु मैदान स्थित उद्यान के सामने हडताल पर बैठ कर डॉ. कमलेश चंद्र कमेटी के सभी सकारात्मक सिफारिशों को 1 जनवरी 2016 से अमल में लाने टाईरसीए के तर्क शुध्द फिक्सेशन 1 जनवरी 2016 से नियमित कर्मचारियों की तरह वेतनवृध्दी में समावेश कर सिनीयर व ज्युनियर कर्मचारियों में फिक्सेशन की समस्या दुर कर भेदभाव समाप्त करने, समयावधी के अनुसार पदोन्नती करने, समुह बिमा का लाभ 5 लाख रुपये देने सहित अनेक मांगो को सामने रखा. इस समय डॉ. एम.के. काजी, सचिव वी.ए.रिठे, सुनिल तलकित, ए.ए नांदुरकर, एस जी चौधरी, एसवी राऊत, डी.एम. देशमुख, पी.पी. तिरमारे,एन.एस. भटकर, ए.एम खान, एस.ए तलकित, श्रीकृष्ण कुकडे, आर.एस. खोहरे, तौसीफोद्दीन, राजकुमार अंबाडकर, प्रियंका पकडे, राजा गचले, एनके देशमुख, संजय गुडधे, प्रशांत इंगले, सै.फैजान, गंगाधर कुकडे, अनंत अंबाले, विक्रम तवर, एस.के.मेश्राम, एच बी आके, प्रतिक वडुरकर सहित अन्य डाक कर्मचारी व संगठन के पदाधिकारी, सदस्य उपस्थित थे.