अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

विधानसभा के लिए कल से पोस्टल वोटिंग

शहर में लगभग 3 हजार कर्मचारी करेंगे मतदान

* प्रशिक्षण स्थलों पर 9 बूथ बनाए
* ईवीएम रैंडमायजेशन पूर्ण, कल देर रात प्रक्रिया की गई
अमरावती/दि. 11 – विधानसभा के मतदान हेतु 9 दिनों का समय शेष रहते मतदान प्रक्रिया में रहनेवाले हजारो कर्मचारियों का पोस्टल वोटिंग कल 12 नवंबर से शुरु हो रहा है. इसके लिए उनके प्रशिक्षण केंद्र के पास ही अमरावती और बडनेरा क्षेत्र में बूथ बनाए जाने की जानकारी एसडीओ व चुनाव निर्णय अधिकारी अनिल भटकर ने दी. उन्होंने बताया कि, अन्य जिलो से यहां तैनात कर्मियों के लिए उनके क्षेत्र के बैलेट पेपर उपलब्ध रहेंगे और वे अपना डाक मत दे सकेंगे. भटकर ने कर्मचारियों व अधिकारियों से पोस्टल बैलेट सुविधा का लाभ लेने का आवाहन किया है.
अनिल भटकर ने बताया कि, न केवल पोस्टल बैलेट की सुविधा है. बल्कि यह पोस्टल बैलेट उनके संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में बराबर पहुंचा दिए जाएंगे. बेशक इसमें संपूर्ण गोपनीयता बरती जा रही है. उन्होंने बताया कि, पोलिंग अधिकारियों व कर्मियों का दूसरा प्रशिक्षण सत्र कल से शुरु होगा. अमरावती निर्वाचन क्षेत्र का प्रशिक्षण सांस्कृतिक भवन एवं बडनेरा विधानसभा का प्रशिक्षण केशवराव भोसले सभागार, वीएमवी में होगा. दो दिन यह सत्र चलेगा. पहले दिन 800-800 पोलिंग अधिकारी-कर्मियों को उनका कामकाज समझाया जाएगा.


* ईवीएम तैयार, रखी गई स्ट्राँग रुम में
अमरावती और बडनेरा विधानसभा क्षेत्र के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन ईवीएम का रैंडमायजेशन गत रात 10 बजकर 3 मिनट को पूर्ण कर लिया गया. इस समय अधिकारियों के साथ ही राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों के प्रतिनिधि मौजूद थे. अमरावती के लिए 790 बैलेट यूनिट, 411 कंट्रोल यूनिट और 444 वीवीपैट तैयार की गई है. इन्हें लोकशाही भवन में बनाए गए सुरक्षा कक्ष अर्थात स्ट्राँग रुम में 24 घंटे के पहरे में रखा गया है. साथ ही वहां सीसीटीवी भी इन्स्टॉल है. अधिकृत सूत्रों ने बताया कि, 32 टेबल पर 4-4 कर्मियों ने ईवीएम को जांच कर प्रतिनिधियों की देखरेख में सील किया. उपरांत तैयार ईवीएम स्ट्राँग रुम हेतु भेजी गई. उल्लेखनीय है कि, अमरावती में 322 केंद्र और 23 सहायक केंद्र ऐसे 345 बूथ है. इसके लिए पर्याप्त मात्रा में बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और पर्चीवाली वीवीपैट तैयार कर ली गई है. इसके साथ ही मतदान की प्रक्रिया का एक महत्वपूर्ण चरण पूर्ण हो गया. अधिकारियों ने बताया कि, पोलिंग दलों को 19 नवंबर को चुनाव निर्णय अधिकारी द्वारा तय समयानुसार यह ईवीएम सौंपी जाएंगी. तब तक स्ट्राँग रुम पर कडा पहरा और सीसीटीवी की निगाह लगी है.

Related Articles

Back to top button