सिंधी फिल्म ‘पप्पा वेड्स मम्मी’ का पोस्टर व गाना रिलीज
संत साईं राजेशलाल कंवर व शक्ति महाराज के हाथों विमोचन

* एच. के सोनी फिल्म की पेशकश
अमरावती/दि.21– एच. के . सोनी फिल्म के बैनर तले निर्मित सिंधी फिल्म ‘पप्पा वेड्स मम्मी’ इस फिल्म के पोस्टर व गाने को संत कंवरराम साहिब के गद्दीनशीन संत साईं राजेशलाल साहिब ‘कंवर’ व शक्तीपीठ के पीठाधीश्वर श्री शक्ति महाराज के हस्ते संत कंवरराम धाम में आयोजित संत कंवरराम जयंती महोत्सव के विशाल मंच पर किया गया. इस अवसर पर साईं वसणशाह दरबार नागपुर के साईं कमल ज्यासी, राजकोट के संत साईं सुखदेवलाल, पूर्व नगरसेवक प्रशांत वानखडे तथा राजकुमार रत्नानी प्रमुख रुप से उपस्थित थे.
इस फिल्म के पी. आर. ओ. तुलसी सेतिया ने बताया कि इस फिल्म के निर्माता हरीश सोनी, किशोर सोनी व धीरज सोनी हैं. निर्देशक जुनेद खान, स्टोरी, डायलॉग व एडिटिंग तुषार सोरगीवकर व जुनेद खान, कैमरामैन पियूष कांडलकर है. असिस्टेंट डायरेक्टर सोना गद्रे, आनकेल इंगलेे, फिल्म की डबिंग बी.जी.एम. डबिंग चेतन ठाकुर ने की है. मेकअपमैन सतीश देवरे, पोस्टर डिजाइन मोहन राऊत, प्रॉडक्शन मैनेजर रवि मिटकरी, मनीष बजाज, उमेश कुशवाह व अमित भुसारी हैं. गीत सीतल उदासी (कल्याण) ने लिखे हैं. गायिका शीतल भट (अमरावती), गायक शिवम खत्री (जलगांव), संगीत रिषी दारा का है. फ़िल्म के कलाकार हैं सिमरन बत्रा, आकाश मेघवानी, सुरेश खत्री, पंडित दीपक शर्मा, तुलसी सेतिया, अमरदीप छबीरा, सोनम बसंतवानी, महेक सोनी, निलम उदासी, आयूषी पंजवानी, सम्य पंजवानी, शंकर आहूजा, लक्ष्मण तलड़ा, उज्वल सेवानी, भूमि सोनी, राजकुमारी झांबानी, लहेक सोनी, संतोष बजाज, मीना आडवानी, पूनम ग्वलानी, सुनमीतकौर सहानी, परमिंदरसिंग सहानी, नित्या सोनी, लवीना मोरे, योगेश मोरे आदि.
सर्वप्रथम संत साईं राजेशलाल साहिब ’कंवर’ व श्री शक्ति महाराज ने अमर शहीद संत कंवरराम साहिब व संतो के चित्रों पर माल्यार्पण किया व ज्योति प्रज्ज्वलित की. फिल्म के निर्माता हरीश सोनी, किशोर सोनी धीरज सोनी ने संतों का व अतिथियों का स्वागत किया. संतों ने फ़िल्म की सफलता हेतु अपने आशीषवचनों में शुभकामनाएं दीं.