अमरावती

विश्व जल दिवस के उपलक्ष्य में पोस्टर स्पर्धा

पी.आर. पोटे अभियांत्रिकी महाविद्यालय का आयोजन

अमरावती/ दि.25– स्थानीय पीआर पोटे पाटिल अभियांत्रिकी महाविद्यालय में स्थापत्य अभियांत्रिकी विभाग के विद्यार्थी फोरम व्दारा विश्व जल दिवस का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम अंतर्गत सर्वप्रथम पोस्टर स्पर्धा आयोजित की गई. पोस्टर स्पर्धा में निलिमा कडू ने प्रथम तथा कल्याणी सोनार ने द्बितीय व साक्षी जोमोडे ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया.
इस अवसर पर प्रमुख वक्ता के तौर पर मजीप्रा के सेवानिवृत्त अभियंता सतीश बक्शी उपस्थित थे. उन्होंने सभी विद्यार्थियों को जल के विषय में विस्तृत जानकारी देकर जल का महत्व विषद किया. कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. डी.टी. इंगोले ने भी जल पुर्नभरण के संदर्भ में मार्गर्दान किया. कार्यक्रम की सफलता के लिए अभियांत्रिकी विभाग प्रमुख डॉ. सचिन सराफ, प्रा. निलेश भोपले, प्रा. अनूप चिटकेश्वर, प्रा. सुबोध कुमार ढोके, प्रा. अब्दुल रहमान, प्रा. सुहास पवार, प्रा. वैभव महल्ले, प्रा. मनीष देशमुख, प्रा. चेतन बिडवाईक व सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने अथक प्रयास किए. कार्यक्रम के सफल आयोजन पर संस्था अध्यक्ष प्रविण पोटे, उपाध्यक्ष श्रेयस कुमार पोटे ने अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी.

Related Articles

Back to top button