अमरावती

नेताओं की प्रतिक्रिया के भी पोस्टर सम्मेलन स्थल पर झलके

दिव्यांगों ने अपने नेता के प्रति कही गई प्रतिक्रिया ध्यान से पढ़ी

अमरावती दि.1– बच्चू कडू और रवि राणा के आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला संपूर्ण राज्य में चर्चित हो गया. पश्चात रवि राणा ने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से मुलाकात करने के बाद 50 खोके के किये गए आरोप को वापस लेते हुए खेद व्यक्त किया. लेकिन बच्चू कडू ने अपनी राजनीतिक भूमिका प्रहार संगठन के नेहरु मैदान में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में स्पष्ट करने की बात कही. इस दौरान राज्य के विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं द्वारा कडू के प्रति दी गई प्रतिक्रिया के पोस्टर आज सम्मेलन स्थल पर लगे दिखाई दिये. इन प्रतिक्रियाओं को दिव्यांग बंधु सम्मेलन स्थल पर बड़े ध्यान से पढ़ते दिखाई दिये.
50 खोके लेने का आरोप रवि राणा द्वारा किये जाने के बाद यह विवाद काफी बढ़ गया. दोनों नेताओं द्वारा एक-दूसरे पर गंभीर आरोप किये जा रहे थे. इन दोनों निर्दलीय विधायकों द्वारा एक-दूसरे पर आरोप किये जाने के बाद आक्रामक वक्तव्य भी किये जा रहे थे, तब राज्य के मुख्यमंत्री- उपमुख्यमंत्री सहित अन्य दलों के नेताओं ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बच्चू कडू के प्रति सहानुभूति जतायी. इनमें राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, राकांपा सांसद सुप्रीया सुले, किसान नेता राजू शेट्टी, मुंबई मनपा की पूर्व महापौर किशोरी पेडनेकर, विधायक सतेज पाटील द्वारा दी गई प्रतिक्रिया के पोस्टर्स सम्मेलन स्थल पर प्रहार कार्यकर्ताओं द्वारा लगाकर उनका जाहीर आभार भी माना है. इस पोस्टर पर वरिष्ठ नेताओं द्वारा दी गई प्रतिक्रिया को सम्मेलन स्थल पर दिव्यांग बंधु बड़े ध्यान से पढ़ रहे थे.

Related Articles

Back to top button