शहर के मुख्य चौक-चौराहे हुए पोस्टर-होर्डिंग मुक्त
पोस्टर्स वॉर रोकने मनपा प्रशासन एक्शन मोड पर
* एकही दिन में हटाए गए 150 से अधिक बैनर
अमरावती/दि.19-अमरावती शहर में पोस्टर-बैनर वॉर से राजनीतिक नौटंकी चल रही है. मनपा प्रशासन के पास पोस्ट बैनर हटाने के लिए यंत्रणा होने के बाद भी पोस्टर हटाए नहीं जा रहे. शहर में कुछ दिन पूर्व शिवसेना व युवा स्वाभिमान के बीच तथा इस सप्ताह में कांग्रेस और भाजपा के बीच पोस्टर वॉर चल रहा है. इससे मनपा की लापरवाह कार्यप्रणाली सामने आई है. बार-बार सूचना देने के बाद भी राजनीतिक पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि सरकार के नियमों को अनदेखा कर रहने है. तथा मनपा प्रशासन आंखे मुंदे बैठा है. इस बात को देखते हुए अब पुलिस आयुक्त ने दिए आदेश से मनपा प्रशासन तुरंत काम में जुट गया है. मनपा ने एक दिन में 150 से अधिक पोस्टर-बैनर हटाने से शहर के मुख्य चौक-चौराहे फिलहाल के लिए पोस्टर-होर्डिंग मुक्त हुए है.
शहर में पहले ही दिन की गई इस कार्रवाई में सबसे ज्यादा पोस्टर राजनीतिक पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों के थे. राजकमल चौक, राजापेठ उडान पुल, गांधी चौक, रविनगर, जयस्तंभ चौक, मालवीय चौक में सहायक आयुक्त भूषण पुसतकर के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई. पोस्टर-बैनर हटाने से चौराहे का सौंदर्यीकरण फिर लौटा है. यही स्थिति और कितने दिन रहेंगी, यह सवाल किया जा रहा है. एक ओर शहर के सौंदर्यीकरण का दावा करते हुए पोस्टर बैनर न लगाए जाएं, यह आह्वान मनपा प्रशासन द्वारा किया जाता है, वहीं दूसरी ओर जनप्रतिनिधि जन्मदिन व अन्य कार्यक्रमों के पोस्टर, बैनर मुख्य चौराहे पर लगाकर सरकार के आदेश की अनदेखी करते है. शहर में जहां-तहां पोस्टर और बैनर दिखाई देने से सौंदर्यीकरण की धज्जियां उड रही है. शहर में पोस्टर-बैनर लगाते समय मनपा की अनुमति ली जाए, अनुमति के बिना पोस्टर बैनर न लगाए व मनपा प्रशासन को कार्रवाई में सहयोग करने का आह्वान मनपा की ओर से किया गया है.