अमरावतीमहाराष्ट्र

कैंसर अवेयरनेस पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता

बीजेएस का आयोजन

अमरावती/दि.12-पूरे विश्व में 4 फरवरी को वर्ल्ड कैंसर डे मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का उद्देश्य लोगों में कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाना और इस बीमारी से लडने के लिए वैश्विक स्तर पर प्रयासों को मजबूत करना है. कैंसर आज दुनिया भर मे मौत के सबसे बड़े कारणों में से एक है. यही जागरूकता बढ़ाने के लिए बीजेएस (भारतीय जैन संघटना) ने कैंसर अवेयरनेस पर पोस्टर मेकिंग कॉम्पिटिशन रखी. जिसमें बच्चों ने बढ़चढ़कर भाग लिया. प्रतियोगिता के परिणाम 9 फरवरी को जैन स्थानक, अम्बापेठ में घोषित किये गए.
इस अवसर पर लुक एंड लर्न की प्रिंसिपल शिल्पा मांडवीया और कोमल दोषी ने जज की भूमिका निभाई. अपने अमूल्य विचारों से बच्चों और पेरेंट्स को जागरूक किया. बीजेएस की अध्यक्ष नेहा चोपडा, रश्मी चोपडा, पूनम सिंघवी, विशिता समदरिया, वंदना कोचर ने प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

Back to top button