अमरावती

आभास लघु फिल्म का पोस्टर हुआ लाँच

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२७ – हाल ही में युवाओं की मानसिकता पर भाष्य करने वाली लघु फिल्म आभास का पोस्टर लाँच किया गया है. आभास फिल्म की पटकथा चंद्रशेखर तरारे ने लिखी है. वहीं उन्होंने फिल्म का दिग्दर्शन भी किया है. प्रज्वल मेटे ने इसमें अहम भूमिका निभाई है. जबकि वैशाली तरारे, अक्षय मालवे के अलावा बाल कलाकार सुजल बागडे सहित आदि कलाकारों ने फिल्म में अपनी भूमिका निभाई है. लघु फिल्म के पोस्टर लाँच के समय मॉडल रेणुका लोडम, अभिनेता आशीष वासनिक,अभिनेता हिमालय,प्रथमेश राजनेकर,यश वासनकर,प्रज्वल बोबडे,प्रफुल्ल सोनोने,अजित घुगे व सभी फ्रेन्ड्स फोटोग्राफी के सदस्य मौजूद थे.

Back to top button