अमरावतीमहाराष्ट्र

पोटे पाटिल कॉलेज ऑफ फार्मसी में पोस्टर प्रेजेंटेशन व मॉडेल प्रदर्शनी

टेकलॉन्स 2024 के तहत आयोजन

अमरावती/दि.6– पी.आर.पोटे पाटिल कॉलेज ऑफ फार्मसी महाविद्यालय के रिसर्च अ‍ॅन्ड डेवलपमेंट विभाग और एमईबी फार्मासिटिकल के संयुक्त तत्वावधान में पोस्टर प्रोजेक्ट व मॉडेल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन इसरो के डायरेक्टर, वैज्ञानिक पंकज किल्लेदार व स्पिरिच्युअल अ‍ॅन्ड मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी के हाथों किया गया. कार्यक्रम में विविध फार्मसी महाविद्यालय के 200 से अधिक विद्यार्थी सहभागी हुए.

क्वालिटी कंट्रोल डिपार्टमेंट के प्रमुख भूषण लोखंडे और गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ फार्मसी के डॉ.नंदकिशोर कोटगले के मार्गदर्शन में उत्कृष्ट पोस्टर व प्रोजेक्ट मॉडेल का चयन किया गया. फार्मसी विद्यार्थियों के लिए पोस्टर व प्रोजेक्ट मॉडेल प्रदर्शनी का आयोजन करने पर सभी महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने पी.आर.पोटे पाटिल कॉलेज ऑफ फार्मसी महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ.दीप्ती रुईकर का आभार माना. कंपनी के अधिकारी व प्राध्यापकों के साथ रिसर्च इनोवेशन पर चर्चा कर यह कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न कराने सहयोग किया. कार्यक्रम में स्पर्धा के समन्वयक डॉ.भूषण भोयर, डॉ.पंकज चौधरी व महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने उत्स्फूर्त प्रतिसाद दिया.

Back to top button