अमरावती

पोस्टर फाडना मर्दानगी नहीं

जवाहर द्बार से यशोमती ठाकुर की ललकार

अमरावती/ दि. 15– 77 वें स्वाधीनता दिवस पर कांग्रेस कमेटी द्बारा जवाहर द्बार पर आयोजित पारंपरिक झंडावंदन समारोह में इस बार कुछ अधिक उत्साह नजर आया. पूर्व पालकमंत्री यशोमती ठाकुर के हस्ते ध्वजारोहण किया गया. इस समय पूर्व विधायक सुनील देशमुख, पूर्व महापौर विलास इंगोले, मिलिंद चिमोटे, शहराध्यक्ष बबलू शेखावत, प्रदेश प्रवक्ता दिलीप एडतकर, महिला अध्यक्ष प्रा. डॉ. अंजली ठाकरे, किशोर बोरकर, आसीफ तवक्कल आदि प्रमुखता से उपस्थित थे. जवाहर द्बार को शानदार सजाया गया था. तिरंगा पर्दे लगाने के साथ रोशनाई की गई थी.
अभी नहीं तो कभी नहीं
विधायक यशोमती ठाकुर ने जोरदार संबोधन किया. उन्होंने कहा कि उनके पोस्टर कुछ लोगों ने फाडे हैं. यह कोई मर्दानगी की बात नहीं. पोस्टर फाडने से कांग्रेस का सामाजिक सदभाव का नारा कम नहीं होगा. उन्होंने सामाजिक सदभाव, देश की अखंडता की शपथ लेने का आवाहन किया. यशोमती ने कहा कि आनेवाला संसदीय चुनाव महत्वपूर्ण है. जिसमें कांग्रेस और समविचारी दलों की अमरावती में जीत सुनिश्चत करनी है. अभी नहीं तो कभी नहीं की स्थिति है. देश में तानाशाही चल रही है. उस पर रोक लगाना जरूरी है. लोकसभा और बाद में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करना हम सभी का कर्तव्य है. भारत माता की जयकारे के नारों से भी यशोमती ने उपस्थितों में जोश भरा. इस समय सुनील देशमुख तथा विलास इंगोले के भी समयोचित संबोधन हुए. संचालन विनोद मोदी, राजू भेले ने किया. आभार गजानन राजगुरे ने माना.
कार्यक्रम में सर्वश्री पुरूषोत्तम मुंधडा, अभिनंदन पेंढारी, दीपक हुंडीकर, अशोक डोंगरे, नीलेश गुहे, राजेंद्र शेरेकर, विजय बडवे, राधेश्याम यादव, नासीर हुसैन, भैया पवार, नंदा सोनोने, देवयानी कुर्वे, अजय गंधे, रघु निमगांवकर, आशा अघम, आशा सिरसाट, किरण साउरकर, अनिला काजी, शोभा शिंदे, उद्यमी नितिन कदम, थोरात, दिनेश खोडके, किशोर देशमुख आदि अनेक कांग्रेसजनों की उपस्थिति रही. झंडा वंदन कार्यक्रम जोरदार रहा.

 

 

Related Articles

Back to top button