अमरावतीमहाराष्ट्र

डिवायडर पोल और चौराहों पर से हटाए जा रहे पोस्टर बैनर

मनपा प्रशासन लगा कामों पर

अमरावती/दि.15– आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर लगनेवाली आचार संहिता की घोषणा के पहले ही मनपा प्रशासन काम पर लग गया है. शहर के डिवायडर पोल और चौक चौराहों पर नेताओं के लगे पोस्टर और बैनर हटाने का काम शुरू कर दिया गया है. सोमवार को विविध चौक चौराहों और डिवायडर पोल पर लगे हजार से भी अधिक पोस्टर बैनर हटा दिए गये है. सोमवार को दिनभर मनपा प्रशासन की ओर से कार्रवाई की गई.
जनप्रतिनिधि द्बारा उनके किए गये कार्यो की जानकारी पोस्टर और बैनर के माध्यम से नवरात्रोत्सव के दौरान नागरिकों तक पहुंंचाने का कार्य किया गया था. अमरावती व बडनेरा दोनों ही विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में जनप्रतिनिधि द्बारा पोस्टर और बैनर लगाए गये थे. जिसमें अमरावती विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में विधायक सुलभा खोडके, पूर्व विधायक डॉ. सुनील देशमुख, पूर्व पालक मंत्री जगदीश गुप्ता के पोस्टर और बैनर विविध चौक चौराहों पर दिखाई दे रहे थे. वही पूर्व पालक मंत्री तथा विधान परिषद सदस्य प्रवीण पोटे के भी राज्य सरकार की विविध योजनाओं को दर्शानेवाले पोस्टर लगाये गये थे. उसी प्रकार शिंदे गुट के जिला व नियोजन समिति सदस्य नानकराम नेभनानी ने भी टिकिट पक्की, जीत नक्की के पोस्टर्स लगाये थे. विशेषत: नवरात्रोत्सव के दौरान सार्वजनिक दुर्गा उत्सव मंडल में भी नेताओं के भी शुभकामनाएं देते हुए पोस्टर दिखाई दिए. दूसरी ओर बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र में पूर्व विधायक ज्ञानेश्वर धाने पाटिल, शिवसेना ठाकरे गुट की प्रीति बंड, विधायक रवि राणा व समाजसेवी नितीन कदम के सर्वाधिक पोस्टर लगाये गये थे. किंतु आचार संहिता की संभावना को देखते हुए मनपा द्बारा सभी पोस्टर्स बैनर्स हटाए जाने की कवायत शुरू कर दी गई है. अब तक 1 हजार से भी अधिक पोस्टर्स बैनर हटाये गये.

Related Articles

Back to top button