अमरावती

अचलपुर में बच्चू कडू की बदनामी करने वाले पोस्टर्स

प्रहार कार्यकर्ता आक्रमक

* सरमसपुरा व अचलपुर शहर पुलिस स्टेशन में की शिकायत
अचलपुर/दि.24-राज्य में शुरु राजनीतिक हलचलें शुरु हो गई है. गुरुवार की सुबह अचलपुर के विधायक व राज्यमंत्री बच्चू कडू की बदनामी करने वाले पोस्टर अचलपुर में कुछ स्थानों पर अज्ञात लोगों ने लगाये. इस बात की खबर जुड़वा शहर में फैली. जिसके चलते प्रहार कार्यकर्ता गांधी पुल परिसर में जमा हुए. सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पोस्टर्स का निषेध किया व प्रहार के नगरसेवकों व कार्यकर्ताओं ने सरमसपुरा व अचलपुर शहर पुलिस स्टेशन में इस बाबत निवेदन दिया.
शहर के गांधीपुल, केशव महाराज मंदिर चौक, लोहार लाईन, देवडी, चावलमंडी आदि भागों में बच्चू कडू के विरोध में आक्षेपार्ह भाषा का इस्तेमाल कर बदनामी करने वाले पोस्टर लगाये गए थे. जिसके चलते सैकड़ों प्रहार कार्यकर्ताओं ने गांधीपुल परिसर में जमा होकर अचलपुर पुलिस स्टेशन व सरमसपुरा पुलिस स्टेशन के थानेदार को निवेदन दिया.
निवेदन में कहा गया है कि शहर में विविध सार्वजनिक स्थानों पर राज्यमंत्री बच्चू कडू की बदनामी करने वाले पोस्टर्स लगाये गए हैं. जिसके चलते कार्यकर्ताओं में भारी रोष निर्माण होकर इसका विपरीत परिणाम होने की संभावना है. असंख्य कार्यकर्ताओं की भावना को ठेस पहुंची है. यहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच कर आक्षेपार्ह पोस्टर लगाने वालों के खिलाफ तुरंत अपराध दर्ज कर उन पर कार्रवाई की जाये. वहीं इस तरह के पोस्टर छापने वाले प्रिंटिंग प्रेस मालिक पर भी कानूनन कार्रवाई की जाये.
निवेदन पर नगरसेवक संजय तट्टे, बल्लू जवंजाल, बंटी ककरानिया, अनिल पिंपले,नितीन अकुड, धनंजय हेडाऊ, विलास भागवत, तुषार शहाणे,स्वीय सहायक भास्कर मासोदकर,जे.डी. वानखडे,शुभम अरबट,भूषण गडेकर,दीपक धुलधर, पंजाब बेदरकर आदि के हस्ताक्षर है.
इस बाबत नगरसेवक धनंजय तट्टे ने कहा कि राज्यमंत्री बच्चू कडू के विरोध में आक्षेपार्ह हिंदी भाषा में बैनर लगाये गए है. जिन्होंने आरोप करते हुए भावनाओं को दुखाने वाले पोस्टर लगाये हैं, उन पर तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है. अन्यथा हम हमारे तरीके से उत्तर देने की बात उन्होंने कही.

Related Articles

Back to top button