अमरावतीमुख्य समाचार

युवती को अश्लिल मैसेज पोस्ट करने वाला धरा गया

  •  स्वावलंबी नगर की घटना

  • केवल २४ घंटे के भीतर सायबर पुलिस ने धर दबोचा

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२६ – एक युवती को ई-मेल (E-mail) के जरिये अश्लिल मैसेज व फोटो पोस्ट कर परेशान करने और बदनाम करने की धमकी देने वाले आरोपी स्वावलंबी नगर निवासी श्रीकांत निलकंठ गणवीर को सायबर सेल पुलिस ने केवल २४ घंटे के भीतर पकडने में सफलता हासिल की.  युवती ने सायबर सेल पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि एक जीमेल आयडी धारक व्यक्ति ने जीमेल पर अश्लिल तस्वीर ई-मेल कर फोटो सोशल मीडिया पर वायलर कर बदनाम करने की धमकी दी. इसपर परेशान हुई युवती ने सायबर सेल पुलिस थाने में शिकायत दी. जिसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ दफा ३५४ अ, ३५४ ड, ५०६, आईटीएक्ट की धारा ६७, ६७ अ के तहत अपराध दर्ज किया.
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस निरीक्षक प्रवीण काले, सहायक पुलिस निरीक्षक रqवद्र सहारे ने तकनीकी तहकीकात शुरु की. इसके बाद २४ घंटे के अंदर ही पुलिस ने आरोपी श्रीकांत निलकंठ गणवीर (स्वावलंबी नगर) को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. यह कार्रवाई पुलिस  आयुक्त डॉ.आरती qसह, पुलिस उपायुक्त यशवंत सोलंके, शशिकांत सातव, सहायक पुलिस आयुक्त लक्ष्मण भोगन के मार्गदर्शन में निरीक्षक प्रवीण काले, सहायक पुलिस निरीक्षक रqवद्र सहारे, काँस्टेबल जगदीश पाली, चैतन्य रोकडे, दिपक बदरके, अनिल देवरनकर, शैलेश अर्डक, गजानन पवार, सुधीर चर्जन, संजय धंदर, ताहेर अली, पंकज गाडे, सचिन भोयर, उल्हास टवलारे, प्रशांत मोहोड, गोपाल सोलंके, मयुर बोरेकर, गजानन दुबे की टीम ने की.

Back to top button