
अमरावती/दि.24 – 20 साल पूर्व वर्ष 2015 में नकली स्टैम्प व मुद्रांक बनाकर 2.73 लाख रुपए की जालसाजी कर फरार हुए डाकघर के पोस्ट मास्तर को धारणी पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
जानकारी के मुताबिक फर्जी स्टैम्प और मुद्रांक बनाकर इस पोस्ट मास्तर ने 2 लाख 73 हजार रुपए की धोखाधडी की थी. वर्ष 2015 में मामला उजागर होने के बाद शिकायत के आधार पर धारणी पुलिस ने धारा 409, 420 के तहत मामला दर्ज किया था. लेकिन पुलिस में मामला दर्ज होते ही यह पोस्ट मास्तर फरार हो गया था. वह फरारी के दौरान पुणे, मुंबई, हैदराबाद में नाम बदलकर रहता था. वह धारणी तहसील के जुनी ग्राम में आया रहने की जानकारी मिलते ही थानेदार अशोक जाधव के नेतृत्व में उपनिरीक्षक सतीश झाल्टे, हंकारे, जगत तेलगोटे, मोहित आहाटे, नितिन बोरसिया के दल ने जाल बिछाकर उसे गिरफ्तार कर लिया. मामला की जांच धारणी पुलिस आगे कर रही है.