अमरावती

राकांपा नेताओं पर निचले स्तर की टिप्पणी करना टाले

राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस के राज्य महासचिव रेवालकर की चेतावनी

अमरावती/दि.2 – राष्ट्रवादी कांग्रेस के सूप्रीमो सहित अन्य नेताओं पर निचले स्तर की टिप्पणीयां करना टाला जाये, अन्यथा राकांपा के कार्यकर्ता टिप्पणी करने वालों को सबक सिखायेंगे. यह चेतावनी राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस के राज्य महासचिव गजानन रेवालकर ने दी है.
यहां बता दें कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार फिलहाल बीमार चल रहे हैं और उनकी शल्यक्रिया होने से वे अस्पताल में भर्ती हैं. शरद पवार की स्वस्थ कामना के लिये समर्थकों व्दारा प्रार्थना भी की जा रही है. वहीं उनकी सेहत को लेकर फोन और मैसेज भी भेजे जा रहे हैं. लेकिन कुठ लोग ऐसे भी हैं, जो शरद पवार की सेहत को लेकर काफी घटिया पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं. वहीं कुछ टिप्पणियां भी की जा रही है. इसलिए ऐसे लोगों को सबक सिखाने की चेतावनी गजानन रेवालकर ने दी है.

Back to top button