अमरावती/दि.22- स्थानीय जिलाधिकारी कार्यालय के जरिए शाला न्यायाधिकरण की जगह खाली करने की कार्रवाई पर मुंबई उच्च न्यायालय की नागपुर खंडपीठ व्दारा स्थगिति दिए जाने से वकिलों को राहत मिली है.
जानकारी के मुताबिक जिलाधिकारी कार्यालय के जरिए अमरावती के शाला न्यायाधिकरण की जगह खाली करने बाबत कार्रवाई शुरु की गई थी. इस कारण शाला न्यायाधिकरण स्थालांतरीत करने का प्रश्न निर्माण हो गया था. वकील संघ ने जिलाधिकारी पवनीत कौर को इस बाबत अनेक ज्ञापन सौंपे थे. लेकिन इस पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई आखिरकार जिलाधिकारी कार्यालय के कार्रवाई के विरोध में अमरावती जिला वकील संघ के अध्यक्ष एड. शोएब खान ने मुंंबई उच्च न्यायालय की नागपुर खंडपीठ में याचिका दायर की थी. इस याचिका पर हाईकोर्ट ने बुधवार 22 फरवरी को जिलाधिकारी कार्यालय की कार्रवाई को स्थगिति प्रदान की है. इस आदेश से वकिलों को बडी राहत मिली है. अमरावती जिला वकील संघ की तरफ से एड. श्रेयस वैष्णव ने उच्च न्यायालय में पक्ष रखा.