आलू, प्याज हुए सस्ते, हरी सब्जी हुई महंगी
अमरावती/दि.25– गर्मी के मौसम दौरान आवक कम रहने के चलते साग सब्जियों के दाम बढ गये है. बेमौसम बारिश की वजह से हुए नुकसान के चलते बाजार में साग-सब्जियों की आवक घट गई है और ज्यादातर साग-सब्जियों के नाम 40 रुपए किलो से उपर चल रहे है. वहीं आलू व प्याज के दाम तुलनात्मक रुप से काफी कम है, लेकिन कई लोगों की पसंसदीदा रहने की मुनगा की फल्ली 80 रुपए प्रतिकिलो के दाम पर बिक रही है. बेमौसम बारिश का नुकसान होने के चलते अमरावती शहर में मध्यप्रदेश व अन्य स्थानों से हरी साग-सब्जियां मंगाई जा रही है.
* फुटकर बाजार में दाम
सब्जी दाम (रुपए प्रतिकिलो)
मुनगा 80
बैगन 30
फुलगोबी 60
भिंडी 40
कुम्हडा 30
करेला 40
गवार फल्ली 40
टमाटर 40
प्याज 20
आलू 30