अमरावतीमुख्य समाचार

पोटे आयुर्वेद कॉलेज को मिली सरकारी मान्यता

अमरावती/ दि. 11- स्थानीय पीआर पोटे पाटील ग्रुप ऑफ एज्युकेशनल इंस्टिट्युट व्दारा संचालित पीआर पोटे पाटील आयुर्वेद महाविद्यालय को सरकारी मान्यता प्राप्त हुई है. जिसके चलते पीआर पोटे पाटील एज्युकेशनल ग्रुप ने अब वैद्यकीय शिक्षा के क्षेत्र में भी कदम रखा है.
बता दें कि, पीआर पोटे पाटील आयुर्वेद रुग्णालय व्दारा विगत अनेक वर्षों से जिले के तहसील, ग्रामीण एवं दुर्गम क्षेत्रों में रहने वाले मरीजों को नि:शुल्क इलाज व समुपदेशन की सुविधा प्रदान की जाती है और क्षेत्र के विद्यार्थियों हेतु आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति की पढाई लिखाई का अवसर उपलब्ध कराने के लिहाज से पीआर पोटे पाटील आयुर्वेद महाविद्यालय की स्थापना की गई है, इस महाविद्यालय में काया चिकित्सा, पंचकर्म, शल्य, शालाक्य, बालरोग, स्त्रीरोग, प्रसूति, स्वास्थ्य रक्षण, एक्सरे, फिजिओ थेरेपी, पैथॉलॉजी लैब, आईसीयू व नेत्र शल्यक्रिया विभाग जैसी कई सुविधाएं नि:शुल्क उपलब्ध है. साथ ही इस आयुर्वेद अस्पताल में गरीब व जरुरतमंद मरीजों के लिए नि:शुल्क नाश्ते व भोजन एवं आने-जाने की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है. इस अस्पताल में अनुभवी व विशेषज्ञ चिकित्सकों व्दारा किये जाने वाले इलाज के चलते यहां पर लाभार्थियों की संख्या दिनों-दिन बढ रही है. वहीं अब पीआर पोटे पाटील आयुर्वेद महाविद्यालय को सरकारी मान्यता मिल जाने के चलते विद्यार्थियों में मान्यता प्राप्त आयुर्वेद चिकित्सक बनने की उम्मीद जाग गई है.
विशेष उल्लेखनीय है कि, पीआर पोटे पाटील एज्युकेशनल ग्रुप व्दारा अपनी शिक्षा संस्थाओं के जरिये एक ही कैम्पस में केजी से पीजी तक शिक्षा सुविधा उपलब्ध कराई गई है और यहां पर प्रमुख तौर पर अभियांत्रिकी, एमबीए, एमसीए, फार्मसी, एग्रीकल्चर, आर्किटेक्चर, बीएड पाठ्यक्रमों के महाविद्यालय संचालित होते है. जिनमें अब आयुर्वेद महाविद्यालय का नाम भी जुड गया है.

Related Articles

Back to top button