अमरावतीमहाराष्ट्र

पोटे कॉलेज ऑफ फार्मसी के छात्रों का भारतकॉन में चयन

अमरावती/दि.19-पी.आर.पोटे पाटिल कॉलेज ऑफ फार्मसी अमरावती के छात्रों का भारतकॉन 2025 में चयन हुआ है. बी.फार्म के चौथे वर्ष में प्रवेशित आदित्य दुधे व वैष्णवी देवघर तथा तृतीय वर्ष में प्रवेशित देवश्री बनासरे ने संयुक्त रुप से निम व टरमरिक इनफ्यूज स्प्रे इस विषय पर अत्यंत उपयुक्त स्टाट्र अप योजना आइडिएट 2.0 में प्रस्तुत किया और उनका चयन पहले पांच स्टार्ट अप में हुआ. आइडिएट 2.0 स्पर्धा संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ रिसर्च अँड इन्क्युबेशन सेंटर व अमरावती मॅनेजमेंट असोसिएशन ने संयुक्त रूप से आयोजित की थी. उन्हें 22 फरवरी को आयोजित भारतकॉन 2025 इस स्पर्धा में संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ की ओर से स्टार्ट अप प्रस्तुत करने का मौका मिला है. इस स्पर्धा में विद्यार्थियों ने उनके स्टार्ट अप के लिए अथक प्रयास किया तथा पी.आर.पोटे पाटिल कॉलेज ऑफ फार्मसी की प्राचार्य डॉ. दीप्ती रुईकर व संशोधन विभाग प्रमुख डॉ. भूषण भोयर का विशेष मार्गदर्शन मिला.

Back to top button