
अमरावती/दि.5-पी.आर.पोटे एजुकेशनल ग्रुप द्वारा संचालित पी.आर.पोटे शिक्षण महाविद्यालय में शिक्षण स्नातक पदवी वितरण कार्यक्रम निदेशक डॉ. पी.एम.खोडके और आयुर्वेद कॉलेज के प्राचार्य डॉ.श्यामसुंदर भूतडा की उपस्थिति एवं अध्यक्षा प्राचार्य डॉ.अनुप्रिता देशमुख की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. मेरिट विद्यार्थियों का इस समय सत्कार किया गया.
डॉ. खोडके और प्राचार्य भूतडा ने अध्यापकों की भूमिका और उसका छात्र जीवन पर होने वाले सकारात्मक बदलाव के बारे में मार्गदर्शन किया. अध्यक्षा डॉ. देशमुख ने कहा कि, अध्यापक और छात्र के नाते में अपनत्व होना आवश्यक है. उन्होंने विद्यार्थी जीवन को सर्वश्रेष्ठ भी निरुपित किया. प्रस्तावना प्रा.ठाकरे ने रखी. संचालन भाग्यश्री कांबले ने और आभार प्रदर्शन ऋतुजा पतिंगे ने किया. प्राध्यापक वर्ग डॉ. कंकाले, डॉ. धर्माले, प्रा. ठाकरे और स्नातक एवं बीएड प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे. कार्यक्रम का प्रारंभ विद्यापीठ गीत से हुआ. प्रशिक्षणार्थियों ने अपनी स्मृतियों को ताजा किया.