पोटे इंजि. कॉलेज में हुआ सातवां पदवी प्रदान समारोह
विद्यापीठ की मेरीट सूची में रहने वाले विद्यार्थियों का हुआ गौरव

अमरावती/दि.8 – स्थानीय पी. आर. पोटे पाटिल अभियांत्रिकी व व्यवस्थापन महाविद्यालय में आज सातवां पदवी प्रदान समारोह संपन्न हुआ. जिसमें शैक्षणिक सत्र 2023-24 में अभियांत्रिकी, एमबीए व एमसीए में उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों को पदवी प्रदान करने के साथ ही विद्यापीठ की मेरीट सूची में स्थान बनाने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं का गुणगौरव किया गया.
पीआर पोटे पाटिल एज्यूकेशनल के उपाध्यक्ष श्रेयश पोटे पाटिल के अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में प्रमुख अतिथि के तौर पर संगाबा अमरावती विद्यापीठ के प्र-कुलगुरु डॉ. महेंद्र ढोेरे, पीआर पोटे पाटिल अभियांत्रिकी व व्यवस्थापन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पी. एम. जावंधिया, उपप्राचार्य डॉ. मो. जुहेर, डीन डॉ. दीपक शहाकार सहित सभी विभाग प्रमुख उपस्थित थे. इस पदवी प्रदान समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन, राष्ट्रगीत, महाराष्ट्र गीत व विद्यापीठ के गीत से की गई.े जिसके उपरान्त संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ द्वारा घोषित सन 2024 की मेरीट सूची में शामिल पोटे अभियांत्रिकी महाविद्यालय के 15 विद्यार्थियों को गणमान्यों के हाथों सम्मानित किया गया.