पोटे अभियांत्रिकी महाविद्यालय में ट्रॉन सॉफटेक प्रा. लि. का कॅम्पस ड्राईव्ह संपन्न
अमरावती/दि.4– पीआर पोेटे पाटिल एज्युकेशन ग्रुप यह युवकों को रोजगार देनेवाला अग्रणीय ग्रुप है. निरंतर इंजीनियरिंग, एम. बी. ए. तथा एम. सी.ए. के विद्यार्थियों के लिए बडे प्रमाण में कॅम्पस ड्राईव्हज का आयोजन किया जा रहा है. इसमें विविध बहुराष्ट्रीय कंपनीज जैसे टी.सी. एस. कॅपजेमिनी, कॉग्रिझंट, ऍसेनचर, विप्रो, झेन्सार, इन्फोसिस,पर्सिस्टन्ट, एल एंड टी इन्फोटेक इन्फोसेप्ट, पॅरेन्ट पे, कोलाबारा, ग्लोबल लॉजिक, टेक महिंद्रा, केपीआयटी, एच.सी.एल, ग्लोबलिया सॉफ्ट,एडीपी, सम्यक इन्फोटेक, सेलेबल टेक्नॉलॉजिज, डीएसपीएल, निेओसोफ्ट, आरवाडे इन्फ्रास्ट्रक्चर, परफीशियंट, डी मार्ट , श्रीराम फायनान्स ये व अन्य कंपनियों का समावेश है.
पी. आर . पोटे पाटील कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग मॅनेजमेंट के कम्प्यूटर इलेक्ट्रॉनिक्स व एम.सी.ए. के बैच 2024 के विद्यार्थियों के लिए 28 अक्तूबर को ट्रॉन सॉफटेक प्रा.लि. इस कंपन का कॅम्पस ड्राईव्ह का आयोजन किया गया था. जिसमें ऑनलाइन टेस्ट तथा इंटरव्यूह लिए गये थे. कॅम्पस ड्राईव्ह के लिए कुल 273 विद्यार्थी उपस्थित थे. विद्यार्थियों को कॅम्पस प्लेसमेंट में सहायक रहनेवाले सभी प्रकार की ट्रेनिंग विद्यार्थियों को फिनिशिंग स्कूल द्बारा मोफत दी जाती है.