अमरावती

अचलपुर एसडीओ में पोटे ने फहराया तिरंगा

महाराष्ट्र दिवस पर आयोजन

अमरावती/दि.1- महाराष्ट्र राज्य स्थापना के 63 वें दिवस उपलक्ष्य उपविभागीय अधिकारी कार्यालय अचलपुर में विधान परिषद सदस्य प्रवीण पोटे पाटील के हस्ते ध्वजारोहण किया गया. उत्साहपूर्ण वातावरण रहा. पोटे पाटील भी केसरिया पगड़ी बांधे इस आयोजन में सहभागी हुए.
इस समय मांडवे, सोलंके, अबदागिरे, भाजपा पदाधिकारी गजानन कोल्हे, अभय महात्मे, रुपेश लहाने, कुंदन यादव, प्रवीण पुंडगावकर आदि उपस्थित थे. पोटे पाटील ने सभी को महाराष्ट्र दिवस और कामगार दिवस की शुभकामनाएं दी. पुलिस अधिकारी भी समारोह में उपस्थित रहे.

Back to top button