पोटे ने दिया शहराध्यक्ष पद से इस्तीफा
प्रदेशाध्यक्ष बावनकुले के नाम भेजा पत्र
* चुनाव में हार को लेकर स्वीकारी नैतिक जिम्मेदारी
अमरावती/दि.5 – अमरावती संसदीय क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी नवनीत राणा की हार को लेकर अपनी नैतिक जिम्मेदारी स्वीकार करते हुए विधायक प्रवीण पोटे पाटिल ने भाजपा के शहराध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. पार्टी प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले के नाम भेजे गये इस पत्र में विधायक प्रवीण पोटे पाटिल ने कहा कि, अमरावती संसदीय क्षेत्र में हुई. पार्टी की हार को लेकर वे अपनी नैतिक जिम्मेदारी स्वीकार करते है तथा इसी नैतिक जिम्मेदारी के तहत पार्टी के शहराध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहे है.
बता दें कि, अमरावती संसदीय क्षेत्र में भाजपा द्वारा नवनीत राणा को अपना प्रत्याशी बनाये जाते ही भाजपा के कुछ स्थानीय पदाधिकारियों ने इस फैसले का विरोध करना शुरु कर दिया था और कई पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने खुद को नवनीत राणा के चुनाव प्रचार से पूरी तरह दूर रखा था. जिन्हें मना कर वापिस लाने में शहराध्यक्ष होने के नाते विधायक प्रवीण पोटे पाटिल असफल साबित हुए. इसके साथ ही अब चुनावी नतीजा घोषित होने और भाजपा प्रत्याशी नवनीत राणा के हार जाने के बाद यह आरोप भी लग रहा है कि, भाजपा के कई पदाधिकारियों ने ‘अंदर बट्टे’ ने भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ काम किया था. इन तमाम बातों को ध्यान में रखते हुए विधायक प्रवीण पोटे पाटिल ने पार्टी प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले के नाम पत्र लिखते हुए भाजपा शहराध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की पेशकश की है.