अमरावतीविदर्भ

कक्षा १० वीं व १२ वीं की पूरक परीक्षाओं का संभावित टाईम टेबल घोषित

अक्तूबर में हो सकता है परीक्षाओं का नियोजन

  • लिखीत व प्रात्यक्षिक परीक्षाओं हेतु मांगे गये अभिप्राय

प्रतिनिधी/दि.१५

अमरावती – राज्य शिक्षा मंडल द्वारा कक्षा १० वीं व १२ वीं की पूरक परीक्षाओं का संभावित टाईमटेबल घोषित किया गया है और आगामी ६ अक्तूबर से परीक्षाओं का नियोजन प्रस्तावित है. इस हेतु राज्य शिक्षा मंडल ने विभागीय शिक्षा मंडलों से लिखित, प्रात्यक्षिक व मौखिक परीक्षाओं की समयसारणी हेतु १७ अगस्त तक ऑनलाईन अभिप्राय मंगवाये है. बता दें कि, कक्षा १० वीं व १२ वीं की ग्रीष्मकालीन परीक्षाओं में अनुत्तीर्ण होनेवाले विद्यार्थियों की पूरक परीक्षाए प्रतिवर्ष सितंबर-अक्तूबर माह में ली जाती है. साथ ही अब कक्षा १० वीं व १२ वीं के विद्यार्थियों को भी महाविद्यालयीन तर्ज पर एटी-केटी परीक्षाओं की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. इस बात के मद्देनजर राज्य शिक्षा मंडल ने एटी-केटी हेतु पात्र कक्षा १० वीं के विद्यार्थियों की पूरक परीक्षा आगामी १ से २३ अक्तूबर के दौरान लेने का नियोजन तय किया है. साथ ही दिव्यांग विद्यार्थियों के कार्यशिक्षण विषय की लीखित व प्रात्यक्षिक परीक्षा २४ से ३१ अक्तूबर के दौरान और आऊट ऑफ टर्न परीक्षा २४ अक्तूबर को लिये जाने की तैयारी की जा रही है.

  • ऐसा होगा संभावित लिखीत परीक्षा का टाईमटेबल

– कक्षा १० वीं – ६ से २३ अक्तूबर

– कक्षा १२ वीं (सर्वसाधारण व बायोफोकल) – ६ से २९ अक्तूबर

– कक्षा १२ वीं (व्यवसाय अभ्यासक्रम) – ६ से २४ अक्तूबर

  • कक्षा १२ वीं की मौखिक व प्रात्यक्षिक परीक्षा

– प्रात्यक्षिक श्रेणी व मौखिक परीक्षा – १ से २९ अक्तूबर

– पूर्ण व्यवसायिक अभ्यासक्रम प्रात्यक्षिक परीक्षा – १ से २९ अक्तूबर

– स्टेनोग्राफी (अंग्रेजी) की प्रात्यक्षिक परीक्षा – ३ अक्तूबर

– स्टेनोग्राफी (मराठी) की प्रात्यक्षिक परीक्षा – ५ अक्तूबर

– आऊट ऑफ टर्न परीक्षा – ३१ अक्तूबर

  • बॉक्स राज्य शिक्षा मंडल ने कक्षा १० वीं व १२ वीं की पूरक परीक्षाओं का संभावित टाईम टेबल घोषित किया है. हालांकि आगामी समय में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए इस टाईम टेबल में कुछ बदलाव होने की भी संभावना है.

– जयश्री राऊत सहायक सचिव, विभागीय शिक्षा मंडल, अमरावती.

Related Articles

Back to top button