अमरावतीमहाराष्ट्र

शहर के रास्तों पर पडे गढ्ढे दे रहे दुर्घटनाओं को निमंत्रण

नागरिकों को हो रही परेशानी

मोर्शी/ दि. 3– शहर में नगरपालिका की ओर से विकास निधि से विविध वार्डो में सीमेंट रास्तों का निर्माण किया गया था. किंतु इन रास्तों पर गढ्ढे पड गये हैं. जिसके चलते नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड रहा है. खासकर दुपहिया चालकों को गढ्ढे बचाने अच्छी खासी कसरत करनी पड रही है. नगरपालिका की अक्षम कार्यप्रणाली से नागरिकों को परेशानी हो रही है.
उल्लेखनीय है कि नगरपालिका द्बारा शहर में जलापूर्ति की जाती है. पानी का बिल ग्राहकों द्बारा अदा न किए जाने पर नप प्रशासन द्बारा जलापूर्ति बंद कर दी जातीे है. जिसके लिए सीमेंट रोड को फोडकर जलापूर्ति खंडित की जाती है. जिसकी वजह से भी रास्तों पर गढ्ढे पड गये है. शहर के गांधी मार्केट, मंत्री मार्केट सहित विविध वार्डो के रास्तों पर गढ्ढों का साम्राज्य है. यह गढ्ढे दुर्घटनाओं को आमंत्रित कर रहे है. पालिका प्रशासन तत्काल गढ्ढे बुझाए, ऐसी मांग भाजपा शहर महासचिव रावसाहब अढाउ ने नगरपालिका से की है.

 

Back to top button