पोेटे एम. बी. ए. में आयपी की कार्यशाला संपन्न
अमरावती/ दि.12– शैक्षणिक गुणों में अग्रसर रहनेवाले ऐसे पीआर पोटे पाटिल कॉलेज के एम.बी. ए. विभाग में श्री स्वप्नील गावंडे की ब्रॅन्ड बिल्डिंग थ्रु आय पी इस विषय पर 28 फरवरी को को कार्यशाला आयोजित की गई थी. स्वयं का व्यवसाय स्थापित करने के लिए जो आवश्यक हो उन सभी बातों का विचार विद्यार्थियों को करना चाहिए. इसे अच्छी तरह से समझ ले और उसनुसार अगली गतिविधियों का प्रबंध करे यही इस कार्यशाला का उद्देश्य है.
रोजगार निर्माण का सवाल देश के सामने है. नये मेहनती युवाओं को अलग विचार करना चाहिए तथा अपना अलग व्यवसाय निर्माण कर देश के हित के कारण कार्य करे, उसमें रोजगार निर्माण कर स्वयं के साथ समाज की भी प्रगति करे, ऐसी अपेक्षा समाज के सभी स्तर से व्यक्त की जा रही है. इस अनुसार स्वयं रोजगार निर्माण के लिए विद्यार्थियों को उचित मार्गदर्शन देने के लिए पोटे एम.बी.ए. की ओर स्वप्नील गावंडे को आमंत्रित किया गया था.
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एम. बी. ए. विभाग की आयआयआय सेल की ओर से प्रो. राउत और विद्यार्थियों ने प्राचार्य डॉ. इंगोले व विभाग प्रमुख प्रो. शाह के मार्गदर्शन में उत्तम योगदान दिए.