अमरावती/दि.8– राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यक सेल के शहराध्यक्ष वहिद खान के नेतृत्व में आज निगमायुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर को सौंपे गये ज्ञापन में मांग की गई कि, शहर के पश्चिमी क्षेत्र में स्थित मुस्लिम बहुल इलाके के खाली पडी सरकारी जमीन पर बकरी, मूर्गी व कबुतर का बाजार लगाने की अनुमति दी जाये.
इस ज्ञापन में कहा गया कि, शहर में कई लोग बकरी, मूर्गी व कबुतर बेचने का पुश्तैनी व्यवसाय करते है और पूरे विदर्भ क्षेत्र में व्यापार करने हेतु घुमते है. किंतु अमरावती शहर में कहीं पर भी बाजार लगाने के लिए प्रशासन द्वारा जगह उपलब्ध नहीं करायी गयी है. अत: मनपा द्वारा अपने अधीन रहनेवाला कोई खाली पडा मैदान इस व्यवसाय हेतु उपलब्ध कराया जाये.
ज्ञापन सौंपते समय मो. आरीफ खान, शानू खान, अहमद खान, नितीन ठाकुर, यशोदीप वाठ, मंगेश ठाकरे, दीपक गादर, अलतमश खान, देवा प्रसाद, एहतेशाम, नासीर खान, राहील खान, यश पंजशी, कम्मुभाई, युसुफभाई, अबरारभाई आदि उपस्थित थे.