कृषि संजीवनी सप्ताह अंतर्गत मुर्गीपालन प्रशिक्षण शिविर
श्री शिवाजी महाविद्यालय के विद्यार्थियों की ओर से कृषि कार्यशाला
वणारसी/ दि. 5– श्री शिवाजी शिक्षा संस्था अमरावती द्बारा संचालित व डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ अकोला द्बारा संलग्न श्री शिवाजी उद्यानविद्या महाविद्यालय के उद्यानविद्या पदवी के अंतिम वर्ष के विद्यार्थी आदित्य हजारे, सिध्देश्वर खंदारे, लौकिक डोंगरे, साहिल चुनारकर, निलय धोटे, सुमित जामनिक, साई कापकर की ओर से वणारसी में मुर्गीपालन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया.
इस समय विद्यार्थियों ने गांव के पास के मुर्गी पालन प्रकल्प में जाकर किसानों को मुर्गीपालन के समय उनके व्यवसाय की बारिकिया व किस प्रकार का टीका लगाया जाए, कौन सी प्रजाती है. श्री शिवाजी उद्यानिवद्या के विद्यार्थियों का उपक्रम कैसा हो, स्वच्छता कैसे रखी जाए, बारिश में कैसा नियोजन करे व बिक्री कौशल्य आदि अनेक मुद्दे पर किसानों को मार्गदर्शन दिया.
इस अवसर पर ग्रामीण उद्यानविद्या कार्यानुभव कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य शशांक देशमुख के नेतृत्व में उद्यानविद्या विभाग प्रमुख मीरा ठोके, मुदाविज्ञान विभाग के प्रा. प्रयेश देशमुख, कीटक शास्त्र विभाग की कल्पना पाटिल, वनस्पती रोगशास्त्र विभाग की प्रा. हरिश फरकाडे, कृषि अर्थशास्त्र विभाग की प्रा. जयश्री कडू, फलशास्त्र विभाग की प्रा. निरज निस्ताने उपस्थित थे.