अमरावती

कडबी बाजार में 21 लोगों की बिजली कनेक्शन काटे

महावितरण प्रादेशिक संचालक की कार्रवाई

अमरावती / दि.19– महावितरण नागपुर प्रादेशिक कार्यालय संचालक सुहास रंगारी व्दारा बिजली बिलों की वसूली अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें वे ग्राहकों से संवाद साधकर बिजली के बिलों की वसूली कर रहे हैं. बिजली के बिलों को लेकर प्रतिसाद न दिए जाने पर कडबी बाजार परिसर के 21 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटे गए.
नागपुर के महावितरण प्रादेशिक संचालक सुहास रंगारी 15 मार्च से शहर के दौरे पर हैं. उन्होंने स्थानीय विद्युत भवन में ग्राहक निहाय वसूली को लेकर समीक्षा की और वसूली अभियान शुरु किया. रंगारी के मार्गदर्शन में मुख्य अभियंता पुष्पा चव्हाण, महाव्यवस्थापक शरद दाहेदार, अधीक्षक अभियंता दिलीप खानंदे, कार्यकारी अभियंता आनंद काटकर का समावेश है.

 

Back to top button