स्पीड ब्रेकर से बिजली जेनरेटर प्रतिकृति को मिला प्रथम स्थान
आईटीआई में तकनीकी प्रदर्शनी का आयोजन
चांदुर रेल्वे/ दि. ५- औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई) के छात्रों द्वारा बनाई गई विज्ञान प्रतिकृति को बढ़ावा देने के साथ-साथ छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए चांदुर रेल्वे औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के हॉल में प्राचार्य दिनेश बोबडे के मार्गदर्शन में संस्थास्तरीय तकनीकी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. प्रदर्शनी सुबह १० बजे से शाम ५ बजे तक सभी के लिए खुली थी. प्रदर्शनी में स्पीड ब्रेकर से बिजली बनाने वाली प्रतिकृति ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. राज्य के डायरेक्टर दिगंबर दलवी की पहल और अमरावती संभाग के डेप्युटी डायरेक्टर प्रदीप घुले के मार्गदर्शन में कौशल विकास की द़ृष्टि से महत्वपूर्ण गतिविधियां संचालित की जा रही हैं. इस पृष्ठभूमि पर कनीकी प्रदर्शनी का आयोजन चांदुर रेलवे के आई.टी.आई. में किया गया. इस प्रदर्शनी का उद्घाटन गटनिदेशक पी. एस. रत्नदर्शी और तुलजापुर आवासीय विद्यालय के अधीक्षक ए.डब्ल्यू. नवघरे, एस. एन. आखरे, राम हंबर्डे, बार्टी के समतादूत सलीम खान पठान और संस्थान के निदेशक की उपस्थिति में किया गया. इस अवसर पर सभी ट्रेडों के प्रशिक्षुओं ने सहभागिता दर्ज की. इस समय शहर के विविध स्कूल के विद्यार्थियों ने प्रदर्शनी को भेंट देकर सभी मॉडल का निरीक्षण कर जानकारी ली. प्रदर्शनी में विद्युत प्रशिक्षु विनम्र संजय कावरे द्वारा बनाई गई स्पीड ब्रेकर से बिजली उत्पन्न करने वाली प्रतिकृति को प्रथम पुरस्कार, तथा तन्मय नितिन पांडे की हाइड्रोलिक डिस्क ब्रेक सिस्टम के मॉडल को द्वितीय पुरस्कार एवं तृतीय पुरस्कार वैष्णवी दुधे द्वारा बनाई गई प्रतिकृति ओवरहेड लाइन फॉल्ट डिटेक्टर को दिया गया. तकनीकी प्रदर्शनी की सफलता के लिए आईटीआई के निदेशक के. के. शिसोदे, एन. एन. वसुले, एस. एन. ठाकरे, एस. डब्ल्यू. गुल्हाणे, पी. के. वारकड, ए. वाय. खडसे, पी. डी. पाचपोर, के. एस. चौधरी, गजानन भडांगे, शहजाद खान, सूरज चांदूरकर, एस. व्ही. निमकंडे, टी. बी. टांगले, शरद बेहरे, सुधाकर कांबले, सुमित वलीवकर, ए. एस. लव्हाले, जे. के. रंगारी आदि ने प्रयास किए