जिले के 2655 सरकारी कार्यालयों की बिजली कटेगी
विद्युत बिल बकाया रहने के चलते महावितरण कर सकता है कार्रवाई
अमरावती/दि.1- जिले के 2 हजार 655 सरकारी कार्यालयों की ओर लगभग सवा 3 करोड रूपयों का भुगतान बकाया रहने की सनसनीखेज जानकारी सामने आयी है और यदि जल्द से जल्द इन प्रलंबित विद्युत बिलों का भुगतान नहीं होता है, तो इन कार्यालयों की विद्युत आपूर्ति भी खंडित की जा सकती है. ऐसी संभावना महावितरण के सूत्रों द्वारा जतायी गई है.
बता दें कि, महावितरण के चारों डीवीजन में करीब 2655 छोटे-बडे सरकारी कार्यालय है. जिनकी ओर 3 करोड 14 लाख रूपयों के विद्युत बिल बकाया है. चूंकि इस समय महावितरण की आर्थिक परिस्थिति बेहद गंभीर है और विद्युत बिलों की वसूली को पूरी प्राथमिकता दी जा रही है. ऐसे में सभी कार्यकारी अभियंताओं द्वारा अपने कार्यक्षेत्र अंतर्गत आनेवाले सरकारी कार्यालयों की ओर बकाया रहनेवाले विद्युत बिलों की वसूली तत्काल करने के निर्देश जारी किये गये है. वहीं दूसरी ओर सरकारी कार्यालयों द्वारा अक्सर यह वजह आगे की जाती है कि, उनके पास सरकारी फंड ही नहीं आया है. किंतु अब महावितरण की ओर से स्पष्ट किया गया है कि, अब किसी तरह की कोई वजह नहीं सुनी जायेगी और विद्युत बिल अदा नहीं करने पर विद्युत आपूर्ति खंडित करने की कार्रवाई की जायेगी.
* कहां कितने कार्यालयों पर कितनी रकम बकाया
उपविभाग कार्यालय बकाया राशि
अचलपुर 288 36.34 लाख
अंजनगांव 135 16.46 लाख
चिखलदरा 100 5.09 लाख
दर्यापुर 225 17.55 लाख
धारणी 136 30.06 लाख
अमरावती ग्रामीण 137 12.23 लाख
बडनेरा 83 4.76 लाख
भातकुली 123 10.02 लाख
चांदूर रेल्वे 156 11.82 लाख
धामणगांव 147 9.45 लाख
नांदगांव खंडे. 94 9.73 लाख
तिवसा 139 23.55 लाख
अमरावती अर्बन-1 217 54.01 लाख
अमरावती अर्बन-2 107 28.26 लाख
अमरावती शहर 117 13.06 लाख
चांदूर बाजार 134 13 लाख
मोर्शी 160 9 लाख
शे. घाट 29 1.84 लाख
वरूड 128 9.31 लाख