अमरावती

मरम्मत के नाम पर बिजली आपूर्ति खंडित

एमआईडीसी परिसर के नागरिक परेशान

अमरावती/दि.25 – आये दिन महावितरण की बिजली गुल होने की शिकायतों में बढोतरी हो रही है. बारिश के दिनों में बहुतांश बिजली गुल होने की घटनाएं घटीत होती ही रहती है, लेकिन सोमवार को बारिश नहीं होने के बावजूद भी मरम्मत के नाम पर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली गुल कर दी थी. उल्लेखनीय बात यह है कि महावितरण व्दारा इसकी पूर्व सूचना भी नागरिकों को नहीं दी जाती है, जिसके कारण नागरिक दिनभर परेशान रहते है. राखी जैसे त्यौहार पर भी लोगों को इस असुविधा का सामना करना पडा. जिससे नागरिकों में रोष व्याप्त हो गया.
एमआईडीसी सेंटर व्दारा राखी के दिन सुबह 8 बजे से बिजली गुल किये जाने के कारण गर्मी से बच्चों की रो-रोकर बुरी हालत हो गई. इतना ही नहीं तो वर्क फार्म होम करने वाले नागरिकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पडा. नियोजन नहीं रहने से नागरिकों को ही इसका खामियाजा भुगतना पडा. नियमों के अनुसार महावितरण व्दारा मेंटेनेंंस के लिए बिजली आपूर्ति खंडित कर दी जाती है तो ग्राहकों को इसकी पूर्व सूचना देना जरुरी होता है, लेकिन महावितरण नेे नागरिकों को कोई भी पूर्व सूचना दिये बगैर ही लगातार 8 घंटे बिजली आपूर्ति खंडित कर रखी. बिजली आपूर्ति खंडित होने के कारण नागरिकों ने महावितरण के सेंटर पर जाकर पूछताछ करने के बाद महावितरण की ओर से आश्वासन दिया गया था कि 4 बजे तक बिजली आपूर्ति नियमित कर दी जाएगी. इस आश्वासन के बाद भी महावितरण व्दारा शाम के 5 बजने के बाद भी बिजली आपूर्ति पूर्ववत नहीं की गई. जिसके चलते नागरिक महावितरण पर काफी रोष व्यक्त कर रहे थे.

Related Articles

Back to top button