अमरावती/ दि.5 – बिजली महावितरण कंपनी व्दारा बिजली चोरों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसके बाद भी लगातार बिजली चोरी की घटनाएं उजागर हो रही है. महावितरण ने अभियान के तहत फिर तीन जगह 1 लाख 29 हजार 764 रुपए कीमत की 36866 युनिट बिजली चोरी पकडी. उडन दस्ते के सहायक अभियंता संदीप कायंदे की शिकायत पर बडनेरा पुलिस ने अब्दुल वसीम, अनिस खान, शेख नजीम के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है.
संदीप रामभाऊ कायंदे (39, सहायक अभियंता उडन दस्ता महावितरण अकोला) ने बडनेरा पुलिस थाने में दी शिकायत के अनुसार धरम झंडी निवासी अब्दुल वसीम अब्दुल खालीद (35) ने घर के मीटर के पहले बिजली के खंभे से आने वाले वायर को जानबुझकर दूसरे काले रंग के वायर जोडकर मिटर बायपास कर 33 हजार 321 रुपए कीमत की 2292 युनिट बिजली चुरा ली. इसी तरह पाकीपुरा निवासी अनिस खान इब्राहीम खान (35) ने जानबुझकर मिटर में छेडछाड कर 31 हजार 179 रुपए की 2834 युनिट बिजली चुराई. तीसरी घटना में शान मेडिकोच पठाण चौक निवासी शेख नजीम शेख मजिद ने घर के मीटर के सर्विस वायर में दूसरा वायर जोडकर अनधिकृत तरीके से 65 हजार 264 रुपए कीमत की 3395 युनिट बिजली चुरा ली. पुलिस ने तीनों बिजली चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की हेै.