बडनेरा के आदिवासी नगर व कसाईपुरा में बिजली चोरी पकडी

सहायक अभियंता सुमित निंघोट के नेतृत्व में कार्रवाई

अमरावती/ दि.18 – बिजली चोरी पर रोक लगाने की दृष्टि से जारी अभियान के तहत बडनेरा शहर के नई बस्ती परिसर के आदिवासी नगर व कसाईपुरा के दो मकान में सहायक अभियंता सुमित निंघोट के नेतृत्व वाले दल ने हजारों रुपए की बिजली चोरी पकडी है.
जानकारी के मुताबिक 16 जनवरी को महावितरण के सहायक अभिंयता सुमित निंघोट, रोशनी होरे, मुख्य टेक्निशीयन वाल्मिकी आत्राम, वरिष्ठ टेक्निशीयन मंगेश हिरोले, निरंजन चौधरी, पुष्पराज मोहोड, राहुल धरपाल के दल ने जांच अभियान के तहत लोगों के मकानों के विद्युत मीटर की जांच की. स जांच के दौरान आदिवासी नगर व कसाईपुरा के दो मकानों में हजारों की बिजली चोरी पकडी गई. अधिकारियों के दल व्दारा संबंधितों पर कार्रवाई की गई है. साथ ही दोनों मकानों की बिजली काटकर मीटर जब्त कर लिये गए है. इस कार्रवाई से बिजली चोरी करने वालों में हडकंप मच गया है.

Back to top button