अमरावतीमहाराष्ट्र

धानोरा उपकेंद्र का पॉवर ट्रान्सफार्मर बंद पडा

कृषि पंप को सुबह 9 बजे से बिजली आपूर्ति बंद

* क्षेत्र के किसान चिंचित
नांदगांव खंडेश्वर/दि.10 – सोमवार 10 फरवरी को सुबह से तहसील के धानोरा फासी उपकेंद्र का पॉवर ट्रान्सफार्मर बंद पडने से कृषि पंप की बिजली आपूर्ति सुबह 9 बजे से बंद पड गई है. इस कारण किसानों के खेत के पानी का प्रश्न गंभीर हो गया है.
अब दिनोंदिन तापमान बढता रहने से फसलों को पानी की आवश्यकता है. इस कारण तत्काल बिजली आपूर्ति शुरु करने की मांग टाकली कानडा, धानोरा फासी परिसर के नागरिकों ने महावितरण को ज्ञापन सौंपा. महावितरण के सहायक अभियंता ने पॉवर ट्रान्सफार्मर बंद पडने से बिजली आपूर्ति खंडित होने की बात कहते हुए 24 घंटे बिजली आपूर्ति शुरु न होने की जानकारी दी. विद्युत आपूर्ति खंडित कर महावितरण ने दुरुस्ती का काम शुरु किया है. लेकिन कर्मचारियों के अभाव के कारण काम में दुविधा निर्माण होती दिखाई दे रही है. बिजली आपूर्ति बंद रहने से कृषि पंप बंद है. अब तापमान बढने से फसलों को पानी की आवश्यकता है. महावितरण द्वारा अधिक कामगार लगाकर दुरुस्ती का काम पूर्ण कर बिजली आपूर्ति सुचारु करने की मांग किसानों की है. तरबूज, खरबूज, गेहूं, टमाटर, मिर्ची, तिल आदि फसलों को हर दिन 7 से 8 घंटे पानी देना पडता है. 24 घंटे लगातार बिजली आपूर्ति खंडित रही, तो पानी के अभाव में फसलों को नुकसान हो सकता है और उत्पादन में कमी भी आ सकती है. कुछ किसानों ने खाद के डोज दिये है. इस कारण फसलों को पानी आवश्यक है. महावितरण के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा तत्काल ध्यान देकर जल्द से जल्द कृषि पंप की बिजली आपूर्ति शुरु कर किसानों की असुविधा दूर करने की मांग किसानों ने की है.

 

Back to top button