अमरावती

बिजली कर्मी को पीटा, आरोपी गिरफ्तार

अमरावती/दि.16 – शहर समेत जिले में कोरोना संक्रमण के बीच महावितरण कंपनी द्बारा लंबा चौडा बिजली बिल भेजा जा रहा है. बिजली बील माफ करने तथा उसे कम करने के लिए विविध संगठनों द्बारा आंदोलन किया जा रहा है. इसी जनाक्रोश का अब महावितरण के अधिकारी तथा कर्मचारियों को भी सामना करना पड रहा है. सोमवार को बिजली कनेक्शन कट करने पहुंचे माहवितरण कपंनी के एक कर्मचारी को वडाली निवासी एक युवा द्बारा मारपीट करने की घटना सामने आई है.
वडाली परिसर के सुंदरलाल चौक स्थित महावितरण कंपनी के कार्यालय में पहुंचकर वहां क्लर्क के साथ मारपीट की गई. इस मामले में फिर्यादी गणेश वरुडकर की शिकायत पर आरोपी महेश खंडारे के खिलाफ धारा 353 के तहत अपराध दर्ज आरोपी को गिरफ्तार किया है. बता दें कि वडाली निवासी महेश खंडारे का 11 हजार रुपए बिजली बिल बकाया था. जिस पर उसे समय-समय पर संदेश के जरिए बकाया बिजली बिल भरने की महाविरतण द्बारा सूचना दी जा रही थी. यहां तक की उसे किश्तों में भी बिल भरने की सुविधा दी जा रही थी. लेकिन उसने बिजली बिल नहीं भरने के कारण सोमवार को महावितरण के कुछ कर्मचारी उनके घर बिजली कनेक्शन कट करने पहुंचे थे. महेश घर में नहीं था. जिस पर उसकी पत्नी ने उनके आने तक संबंधित कर्मचारी को रुकने को कहा. कर्मचारी करीब आघा घंटा इंतजार करते रहे. लिेकन महेश घर नहीं लौटा इसलिए उन्होंने बिजली कनेक्शन कट कर दिया. यह बात पता चलते ही आगबबूला हुआ महेश अपने दोस्तों के साथ मोटरसाइकिल पर महावितरण के सुंदरलाल चौक स्थित कार्यलय में पहुंचा.
वहां गणेश वरुडकर के साथ मारपीट की. घटना के बाद कार्यालय के सभी कर्मचारियों ने थाने में शिकायत दर्ज की. पुलिस ने महेश को हिरासत में लेते हुए दोनो की मेडिकल जांच की. महेश के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप के तहत अपराध दर्ज किया है.

Related Articles

Back to top button