अमरावती

भातकुली में एक घर पर गिरी बिजली

जानकारी मिलते ही पालकमंत्री ने किया दौरा

  • आपदा प्रभावित परिवार को दी सांत्वना

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२ – समीपस्थ भातकुली स्थित एक घर पर गाज गिरने की जानकारी मिलते ही जिला पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने तुरंत भातकुली पहुंचकर आपदा प्रभावित गवई परिवार से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना देते हुए ढांढस बंधाया. साथ ही प्रशासन को नुकसान का जल्द से जल्द पंचनामा करते हुए प्रभावित परिवार को सहायता दिये जाने की बात कही.
जानकारी के मुताबिक गत रोज जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर अतिवृष्टिग्रस्त क्षेत्रोें का मुआयना करते हुए भातकुली पहुंची थी. इसी समय उन्हें पता चला कि, गांव में रहनेवाले गवई परिवार के घर पर आसमानी बिजली गिरी है. यह जानकारी मिलते ही पालकमंत्री यशोमति ठाकुर तुरंत गवई परिवार के घर पर पहुंची और उन्होंने परिवार के सदस्यों की आस्थापूर्वक पूछताछ की. इस घर के पिछले हिस्से में स्थित छोटे कमरे पर बिजली गिरी थी. इस हादसे में कोई जीवित हानी तो नहीं हुई, किंतु गाज की चपेट में आकर घर में रखी कई वस्तुएं जलकर खाक हो गयी. जिसके बारे में संबंधितों को पंचनामा करने का निर्देश देते हुए पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने गवई परिवार की मंदा गवई का ढांढस बंधाया और उन्हें सांत्वना दी. साथ ही कहा कि सरकार हर आपदा प्रभावित के साथ खडी है.

Related Articles

Back to top button